Wed. Jan 15th, 2025

धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत कपिल देव सिंह सपुत्र श्री गुरदेव सिह गाँव नलसर डाकघर लोहारा, तहसील बल्ह, जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 3.78 ग्राम हेरोईन बरामद किया । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

  1. अभियोग संख्या 93/22 दिनांक 2505.2022 अधीन धारा 279, 337, 304A भा.द.स. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना औट जिला मण्डी हि.प्र. में शिकायतकर्ता शक्ति रावत सपुत्र श्री  भजन सिंह निवासी गांव  सकवाड़ी डाकघर कण्डाखाल तहसील सतपूली जिला पौढी गढवाल उत्तराखण्ड की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.05.2022 को शिकायतकर्ता के मोटरसाईकल नं. यू.के.15सी 2269 को एक ट्रक ने टक्कर मार की दुर्घटाग्रस्त कर दिया , जिस कारण से शिकायत कर्ता की पत्नी की मौका पर ही मौत हो गई । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही हेतु अमल मे लाई जा रही है ।
  2.  अभियोग संख्या 94/22 दिनांक 25.05.2022 अधीन धारा 279, 304A भा.द.स. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना औट जिला मण्डी हि.प्र. में शिकायतकर्ता श्री कर्म सिह सपुत्र श्री फागणु राम निवासी गांव भेटाधार डाकघर खोलानाल  तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ । दिनांक 25.05.2022 को समय करीब 05.25 बजे दिन  जब यह अपने घर के आगन मे बैठा था तो ओडीधार की तरफ से एक गाडी खोलानाल की तरफ आ रही थी और गाड़ी एकदम ढांक से नीचे लगभग 600 मीटर खाई मे जा गिरी । जिस कारण गाड़ी में स्वार  गाड़ी चालक गाडी चालक दुर्गा दास सपुत्र  श्री आही चन्द निवासी गांव सगलौट डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र., भुपेन्द्र कुमार सपुत्र वेद राम निवासी गांव शिल्ही डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र., शरण दास सपुत्र श्री  हिम्मत राम निवासी गांव शिल्ही डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. व खेम राज सपुत्र श्री चेत राम निवासी गांव कुण डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. की मौका पर मृत्यु हो गई है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।