Fri. Oct 4th, 2024

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी टेक चन्द विशेष अन्वेषण इकाई  मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-10-2021 को दौराने नाकाबंदी मुकाम पुंघ सुन्दरनगर में पंकज कुमार सपुत्र श्री अमर सिंह निवासी गांव पलाहौटा डाकघर अपर बैहली तहसील बल्ह जिला मण्डी की कार न. एच.आर.38(एक्स)-0066 से 15.16 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।