अभियोग संख्या 69/2021 दिनांक 25.06.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में में मुख्या आरक्षी देव राज न0 81 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-06-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दस्यूं में मौजूद था तो अजय शर्मा सपुत्र श्री सोमदत्त निवासी गांव व डाकघर बारीं तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से से 8.54 ग्राम हैरोईन (स्मैक) बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।