अभियोग संख्या 78/2021 दिनांक 28.04.2021 अधीन धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उपपुलिस अधीक्षक (प्रो0) बसूधा सूद पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.04.2021 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम काढर में मौजूद थीं तो मोटरसाईकिल न0(एच0पी0 37 ई0-1680) की तलाशी लेने विनयदत्त सुपुत्र श्री ईश्वरदास निवासी थाला डाकघऱ काण्डी तहसील पालमपुर जिला कांगडा (हि0प्र0) व राकेश सैणी सुपुत्र स्व0 श्री हरप्यार सिंह निवासी लोहणां डाकघर काण्डी तहसील पालमपुर जिला कांगडां (हि0प्र0) के कब्जा से 80 ग्रांम चरस बरामद की । दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके व अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।