Sat. Dec 9th, 2023

अभियोग संख्या 113/2021 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा 15,25,26 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 विरेन्द्र न0 130 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त/नाकाबन्दी मुकाम औट में मौजूद था तो टैन्कर न0( एच0आर037ई0-0418) की तलाशी लेने पर करतार चन्द सुपुत्र श्री दीवान चन्द निवासी फिन्डेर डाकघर खौड़ तहसील आर0एस0 पुरा जिला जम्मू (जम्मू-कश्मीर) व दलजीत सिंह सुपुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी जडरौट रोड़ गली न0 5 उत्तम काकरु जिला अम्बाला (हरियाणा) के कब्जा से 2 किलो 503 ग्रांम चूरा-पोस्त बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।