Wed. Jan 15th, 2025

ऑफिस ऑटोमेशन में सर्टिफिकेट पाठयक्रम हेतु अभ्यर्थी राज इंट्रा टैक कम्प्यूटर सैंटर में करें संपर्क
कुल्लू 11 फरवरी।  हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम, जिला कुल्लू तथा लाहौल स्पिति ईकाई के जिला समन्वयक सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में ईकाई द्वारा जिला कुल्लू में पांच सरकारी औद्योगिक संस्थानों आईटीआई शमशी, कुल्लू, सैंज, निरमंड, आईटीआई दलाश तथा राज इंट्रा टैक कम्प्यूटर सैंटर कुल्लू के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कम अवधि के पाठयक्रम चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय इलैक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान के माध्यम से ऑफिस ऑटोमेशन में कम अवध्ेिा के सर्टिफिकेट पाठयक्रम निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रशिक्षण राज इंट्रा टैक सैंटर कुल्लू स्थित ढालपुर में दिया जाएगा। इसके लिए 100 सीटें रखी गई हैं। प्रशिक्षण की अवधि 80 घंटे तथा न्यनूतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं रखी गई है। इसके लिए इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी राज इंट्रा टैक कम्प्यूटर सैंटर कुल्लू स्थित ढालपुर में सीधे तौर पर संपर्क कर सकते हैं।