Fri. Jan 3rd, 2025

मंडी, 3 सितंबर – कोरोना काल के चलते लंबे समय से थमा जनमंच फिर शुरू होने जा रहा। इसे लेकर लोगों के इंतजार की घडि़यां पूरी होने को हैं। मंडी जिला का 23वां जनमंच 12 सितंबर को करसोग विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड करसोग में होगा।
करसोग के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। कार्यक्रम 12 सितंबर रविवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा ।
उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने यह जानकारी शुक्रवार को जनमंच की तैयारियों की चर्चा के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जनमंच में सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी एसओपी का पूरा पालन किया जाएगा।
उन्होंने सभी विभागों से जनमंच के जरिए मिले सुनहरे मौके का उपयोग सरकार की योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाने और क्षेत्र में संबंधित योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन तय बनाने में करने का आग्रह किया।