Thu. Sep 12th, 2024

कलाकेन्द्र कुल्लू में गत दिवस निकाले गए जिला रैड क्रॉस रैफल ड्रा
रैफल ड्रा में प्रथम ईनाम विजेता टिकट नम्बर 005806 को निकली मारूती आल्टो 800
कुल्लू 06 फरवरी। जिला रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा गत दिवस कलाकेन्द्र के सभागार में रौफल ड्रा निकाले गए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव वीके लखनपाल तथा जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर भी उपस्थित रहे।
सबसे पहले लक्की ड्रॉ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के कर कमलों द्वारा निकाले गए। उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों , बुजुर्ग महिला तथा पुरूष तथा दिव्य हिमाचल समाचार पत्र की जिला ब्यूरो चीफ शालिनी रॉय द्वारा भी रैफल ड्रॉ निकाले गए।
प्रथम वजेता टिकट नम्बर 005806 को ईनाम में मारूती आल्टो 800 कार या 3 लाख 15 हजार रूपए की नक्द राशि प्रदान की जाएगी। दूसरे ईनाम के रूप में टिकट नम्बर 007140 को  मोटरसाईकिल (बजाज पल्सर)नियोेन या 93 हजार 139 रूपए नक्द राशि, तीसरे ईनाम के रूप में टिकट नम्बर 013859 को स्कूटी यामा 125 सीसी या 72 हजार 970 रूपए की नक्द राशि, चौथे ईनाम के तीन विजेता टिकटधारियों 029808, 015854, 044257 को लैपटाफप एचपी  या 16 हजार 825 रूपए की नक्द राशि, पांचवें ईनाम के रूपए में तीन विजेताओं टिकट नम्बर 042542, 054486,014410 को एलईडी सैमसंग या 16 हजार 290 रूपए की नक्द राशि, छठे इनाम के रूप में पांच विजेताओं 048506, 017843, 036465, 037071, 013916 को हरक्यूलिस साईकिल या 9 हजार 799 रूपए, सातवें पुरस्कार के रूप में पांच विजेताओं टिकट नम्बर 031316, 047540, 041311, 004507, 008691 को वाटर प्यूरीफायर या 6 हजार 496 रूपए की नक्द राशि, आठवें ईनाम के पांच विजेताओं टिकट नम्बर 054218, 040953, 034721, 056418, 030305 को समार्ट फोन या 5 हजार 499 रूपए की नक्द राशि, नौवें पुरस्कार के रूप में पांच विजेताओं टिकट नम्बर 043671, 019819, 019847, 037904, 008326 को मिक्सर ग्राइंडर या 2 हजार 690 रूपए की नक्द राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार अंतिम तथा 10वें पुरस्कार के सभी 71 विजेताओं टिकट नम्बर 000477,029377, 056700, 013538, 012888, 047550, 013051, 039609, 048039, 017926, 008640, 040993, 034041, 003450, 055343, 039786, 025701, 016886, 001442, 016108, 046889, 022008, 003443, 040306, 027780, 002569, 030628, 016463, 056434, 049092, 020465, 010632, 011206, 031207, 016941, 039778, 049140, 002552, 044200, 010423, 038525, 040954, 044688, 043318, 008594, 006082, 011271, 002999, 012314, 011850, 047519, 056661, व39604, 009819, 044979, 015041, 037722, 019485, 026902, 027521, 009033, 041256, 008851, 008830, 040582, 017953, 008507, 055091, 007270, 074172 तथा 008974 को 2-2 हजार रूपए नक्द राशि के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि रैड क्रॉस लक्की ड्रा के सभी ईनाम विजेताओं की सूची उपायुक्त कार्यालय के बाहर लगाई जाएगी। रैफल ड्रॉ के सभी ईनाम विजेताओं को 04 मार्च, 2022 से पहले उपायुक्त कार्यालय से अपना ईनाम अथवा नक्द राशि प्राप्त करनी होगी। इस तिथि के बाद किसी भी विजेता का ईनाम अथवा नक्द पुरस्कार राशि को लेकर दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।