Mon. Jan 13th, 2025

किन्नौर जिला में आज कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले में आज कोविड-19 के आज 117 सेम्पल लिए गए जिनमें से 30 सेम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है तथा 87 सेम्पल नेगेटिव आए हैं।
डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि पाॅजिटिव आने वालों की आयु 17 से 82 वर्ष के बीच में हैं, जिनमें 19 पुरूष व 11 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पाॅजिटिव आने वालों में जेएसडब्लयू जल विद्युत परियोजना से 2 पुरूष, एक 60 वर्षीय महिला रिकांग पिओ से, पीएनबी कल्पा से 1 पुरूष, सामुदायिक अस्पताल भावानगर से एक चिकित्सा अधिकारी, ग्राम ऊरनी से एक महिला व एक पुरूष, डाईट से एक पुरूष, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तेलंगी से 2 पुरूष, क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ से 1 महिला, चांगो से 5 पुरूष व 3 महिलाएं, पुलिस थाना भावानगर से 4 पुलिस जवान व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावानगर से 1 महिला, रिकांग पिओ से 2 महिलाएं, कल्पा से 1 महिला, वीपीओ पूह से 1 पुरूष तथा वीपीओ भावानगर से 1 पुरूष तथा 1 महिला शामिल हैं।
जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक कोविड-19 के 12,906 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 11,972 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में कोविड पाॅजिटिव के कुल 811 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 652 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, और इस समय 147 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सक्रिय हैं। जिले में कुल 12 रोगियों की कोरोना के कराण मृत्यु हो चुकी है। 123 सेम्पल की रिपोर्ट का आज सांय तक आने का इंतजार है।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना जांच दर 14.34 प्रतिशत है और स्वस्थ होने की दर 80.39 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले से संबंधित कोरोना के 12 रोगी इन्दिरा गांधी मेडिकल काॅलेज में उपचाराधीन हैं, 17 रोगी जिला कोविड केयर सेन्टर/डीसीएचसी में उपचाराधीन हैं, जबकि 118 रोगी होम आइसोलेशन पर हैं।
.0.