Sun. Oct 6th, 2024

किन्नौर जिला में आज कोविड-19 पाॅजिटिव के 15 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले में आज 210 सेम्पल लिए गए जिनमें से 195 सेम्पल नेगेटिव तथा 15 सेम्पलों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
उन्होंने कहा कि पाॅजिटिव आने वाले व्यक्तियों की आयु 22 से 58 वर्ष है जिनमें 8 महिलाएं व 7 पुरूष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पाॅजिटिव आने वालों में 23 वर्षीय पुरूष रिकांग पिओ, 44 वर्षीय पुरूष रिकांग पिओ, 28 वर्षीय पुरूष रिकांग पिओ, 51 वर्षीय पुरूष गांव पांगी, 27 वर्षीय महिला गांव पांगी, 50 वर्षीय पुरूष महुजा निवास संजौली, 58 वर्षीय पुरूष टूटीकंडी शिमला, 27 वर्षीय पुरूष लोअर कैथु, 45 वर्षीय महिला गांव नंज्ञयां, 38 वर्षीय महिला गांव नंज्ञयां, 50 वर्षीय महिला गांव नंज्ञयां, 32 वर्षीय महिला गांव नंज्ञयां, 30 वर्षीय महिला गांव पूह, 22 वर्षीय महिला डैटसुगंरा तथा 40 वर्षीय महिला डैटसुंगरा गांव से है।
उन्होंने बताया कि आज रिकांग पिओ क्षेत्रीय अस्पताल में 47 सेम्पल की जांच की गई, जिनमें 8 की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूह में 4 सेमपल की जांच की गई जिनमें 1 पाॅजिटिव, सामुदायिक स्वास्य केन्द्र स्पीलो में 4 की जांच की गई तथा सभी सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावानगर में 12 की जांच की गई जिनमें से 2 पाॅजिटिव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगला में 9 सेम्पल की जांच की गई जिनमें सभी 9 नेगेटिव पाए गए जबकि मोबाईल टीम द्वारा 137 सेम्पल की जांच की गई जिनमें 4 मामले पाॅजिटिव आए हैं।
डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि गत दिवस आईजीएमसी शिमला भेजे गए 222 सेम्पल में से 159 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा शेष 63 सेम्पल की रिपोर्ट कल तक आने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के 9482 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 307 मामलों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 70 मामले सक्रिय है, जबकि कोविड-19 के 232 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और जिले में कोविड-19 से 5 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।