किन्नौर जिला में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने कहा कि आज जिले में 23 पंचायतों में मतदान किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में मतदान 70 प्रतिशत रहा। प्रातः 10 बजे तक मतदान धीमा रहा परंतु बाद में मतदान में तेजी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि आज जिले में 23 पंचायतों में जन प्रतिनिधि चुनने के लिए 12,714 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 6,361 पुरूष तथा 6,353 महिलाएं शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सर्वाधिक मतदान कल्पा विकास खण्ड में 71.36 प्रतिशत दर्ज किया गया, निचार विकास खण्ड में 70.77 प्रतिशत तथा पूह विकास खण्ड में 66.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होने बताया कि आज देर रात तक प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम आ जाएंगें, जबकि पंचायत समिति तथा जिला परिषद के सदस्यों की मतगणना 22 जनवरी, 2021 को की जाएगी।