Sat. Dec 21st, 2024

किन्नौर जिले मे आज कोविड-19 के 21 नये मामले सामने आये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने बताया कि जिले मे आज कोविड-19 के 262 सेम्पल लिए गए। जिनमें 21 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 241 सेम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव आई हैं। गत दिवस आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए 50 सेम्पल में से 24 सेम्पल की रिर्पोट नेगिटिव आई है जबकि 26 सेम्पल की रिर्पोट आनी बाकि हैं ।
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आने वालों में 8 महिलाये व 13 पुरूष शामिल हैं। इन की आयु 14 वर्ष से 98 वर्ष के बीच हैं। डॉ सोनम नेगी न बताया कि जिले के शुद्वारगं से 1 पुरूष, सी0जे0एम0 कार्यालय से 1 पुरूष, कोठी गांव से 2 पुरूष, सेंन्टरल बैंक रिकांगपिओ से 1 पुरूष कर्मचारी, पूह से 1 पुरूष व 2 महिलाए, आर0एस0 कलोनी भाबा नगर से 2 महिलाए, टापरी से 1 पुरूष, जे0एस0डव्लयु0 परियोजना से 1 पुरूष, उरनी गांव से 2 महिलाए व 1 पुरूष, चगावं से 1 महिला, मीरू गांव से 4 पुरूष व शौंग गांव से 1 महिला शामिल हैं डॉ नेगी ने बताया कि जिले में अब तक कोविड के 15226 सेम्पल लिए जा चुके हैं जिसमें 1155 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 842 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और 300 मामले सक्रिय हैं। जिले मे कोविड के कारण 13 रोगियों की मौत हो चुकी हैं।