Thu. Dec 26th, 2024

कुलदीप सिंह पुत्र, श्री सोहन सिंह, गांव सिहारड़ी ब्राहमणा, डाकघर धर्मपुर, तहसील कसौली, जिला सोलन ने शिकायत की,

दिनांक 24-09-2021 को श्री कुलदीप सिंह पुत्र, श्री सोहन सिंह, गांव सिहारड़ी ब्राहमणा, डाकघर धर्मपुर, तहसील कसौली, जिला सोलन ने शिकायत की, कि इन्होने अपनी माता जी की देखभाल के लिये राधेश्याम, पुत्र श्री गणेश साह, गांव सन्दोली, डाकघर बेरी, ब्लाक कुशेश्वर बेर, दरभंगा, बिहार को घर पर रखा हुआ था। दिनांक 23-9-21 को जब यह अपने क्लीनिक पर था तो दिन के समय इसकी माता वृंदा कंवर ने इसे फोन पर बताया कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है। जब यह अपने घर पहुंचा तो अपनी माता को कमरे में दर्द से तड़पते हुए पाया। इसने अपने नौकर राधेश्याम को आवाजें लगाई किन्तु वह नहीं आया। जिसके बाद यह अपनी  माता को उपचार के लिये M.M.U अस्पताल सुल्तानपुर ले गया। उपचार के उपरान्त दिनांक 24-9-21 को इसकी माता ने होश में आने पर इसे बताया कि दिनांक 23-9-21 को दिन में जब वह सोई हुई थी तो राधेश्याम ने किसी नोकिली वस्तु से इसके पेट पर प्रहार किया । घटना के बाद से ही इसका नौकर राधेश्याम कहीं भाग गया है। जिस संदर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 307 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।