Thu. Sep 12th, 2024

कुल्लू जिला के 2875 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव: ऋचा वर्मा
कोविड-19 के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जिला से अभी तक कुल 2923 सैंपल लिए जा चुके हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया और 2875 सैंपलों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है, जबकि सात मामले पाॅजिटिव पाए गए हैं। 41 की रिपोर्ट वीरवार रात्रि तक आने की संभावना है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में वर्तमान में कोरोना के केवल दो मामले एक्टिव हैं जबकि पांच स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में बाहरी क्षेत्रों से अभी तक कुल 10480 लोग आए हैं और सभी को क्वारंटीन में रखा गया। इनमें से 9743 ने सफल क्वारंटीन पूरा कर लिया है जबकि 737 लोग अभी भी क्वारंटीन पर हैं। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि कोरोना संकट की रोकथाम के लिए एहतियात बरतें। बिना फेस कवर के घरों से बाहर न निकलें और हर जगह पर दूसरे व्यक्ति से कम से कम छः फुट की दूरी बनाकर रखें