Thu. Sep 19th, 2024

कुल्लू , 28 दिसंबर।  जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए कहा की कुल्लू जिला की ऍम/एस एशिया ट्रिप हॉलीडेज प्राइवेट लिमिटेड शास्तीनगर कुल्लू में स्नातक पास महिला उम्मीदवारों के कुल पचास पद भरे जाने है। उन्होंने कहा की उपरोक्त पद कॉल सेंटर ऑपरेटिव्स के भरे जाने है जिसके लिए कोई भी स्नातक पास महिला 30/12/2021 को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की उपरोक्त पदों के लिए कोई भी महिला जिसकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है आवदेन कर सकती है। उन्होंने कहा की उपरोक्त पदों में चयनित उम्मीदवारों को 7000 रु0 मासिक वेतन दिया जायेगा।उन्होंने कहा की उपरोक्त पदों से संबधित अधिक जानकरी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूर भाष नंबर 01902-222522 पर भी समपर्क कर सकते है।