Fri. Oct 11th, 2024

08 जुलाई 2020
कुल्लू में कंपनियों में रोजगार के लिए आवेदन करें युवा: रोजगार अधिकारी
जिला रोजगार अधिकारी ने पढ़े-लिखे युवाओं को कुल्लू जिला की विभिन्न
निजी कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए अपना बायोडाटा रोजगार अधिकारी को उनकी
मेल लचानससन/हउंपसण्बवउ अथवा व्हाट्सऐप नम्बर 78762-93983 पर भेजने को कहा
है।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि जेडी एयरोमैटिस आनी में प्रबंधक का एक
पद है जिसके लिए एमबीए सहित तीन साल का अनुभव मांगा गया है। इसी कंपनी में
फोरमैन के 2 पद हैं जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता 10 जमा 2 अथवा पौध संचालन में
तीन साल के अनुभव सहित आईटीआई होना जरूरी है। यह पद आनी में कार्यरत होगा।
इसी कंपनी में कुक का एक पद है और इसके लिए 10 जमा 2 अथवा होटल
मैनेजमेंट में डिप्लोमा रखा गया है। आनी में काम करना होगा। इसी कंपनी में एक पद
अकाउंटेंट का है इसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीकाॅम अथवा एम काॅम अथवा अकाउंटेंसी
में डिप्लोमा सहित 3 वर्ष के अनुभव सहित रखा गया है। यह पद आनी के लिए भरा
जाएगा।
इसी प्रकार, आॅर्चर्ड एंटरप्राइजेज अखाड़ा बाजार कुल्लू में मकैनिक के 2 पद हैं
जिनके लिए आईटीआई होना जरूरी है। इसी कंपनी में 2 पद अकाउंटेंट के हैं जिसके
लिए बीकाॅम अथवा एमकाॅम अथवा अकाउंटेंसी में डिप्लोमाधारक होना चाहिए। हार्ड एंड
साॅफ्टवेयर इंक ढालपुर में हार्डवेयर इंजीनियर का एक पद भरा जाना है जिसके लिए
शैक्षणिक योग्यता हार्डवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा डिग्री तथा 2 वर्ष का अनुभव
वांछित है।