Sun. Oct 6th, 2024

कुल्लू 9 नवम्बर।जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त)आशुतोष गर्ग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,

मतदान केन्द्रों की सूचियों का अंतिम प्रकाशन
कुल्लू 9 नवम्बर।जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त)आशुतोष गर्ग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 एवं रिटर्निंग ऑफिसर पुस्तिका-2019 के अध्याय-2 के पैरा 29.1 में दिए गए प्रावधानों के अनुसरण एवं भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन से 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले जिला कुल्लू के 22- मनाली, 23-कुल्लू, 24- बंजार तथा 25- आनी (आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियां-2021 का मतदान क्षेत्र अथवा मतदाताओं के समूहों के लिए अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।