Wed. Jan 15th, 2025

कैंब्रिज • अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल लुणापानी मण्डी में बॉस्केट बॉल के नये मैदान का उ‌द्घाटन बल्ह क्षेत्र के एस. डी. एम श्रीमति समृतिका नेगी जी द्वारा किया गया इस उपलक्ष में कैंब्रिज स्कूल मे बास्केट बाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्रों ने बढ़ -चढ कर भाग लिया इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमति प्रियंका जम्बाल, स्कूल के चेयरमैन श्री भीम सिंह जम्बाल, श्री अंकुर जम्बाल, अभिषेक जम्बाल भी मौजूद रहे। जिन्होंने प्रतियोगिता में बच्चों का हौसला बढ़ाया। कैंब्रिज स्कूल की प्राचार्या ने टोपी व शाल देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। एस. डी. एम श्रीमति समृतिका नेगी जी द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र वितरित किए गए। श्रीमति नेगी जी ने स्कूल की इस प्रगति पर सराहना करते हुए मेनेजमेंट और प्राचार्या की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस तरह का स्तर अन्य स्कूल मे कम ही देखने को मिला है जहां पर बच्चों को इस तरह की सुविधाएं हों इसके अलावा उन्होंने विजेता टीम व उप विजेता टीम को भी खेलों का महत्व समझाया।