Sat. Oct 12th, 2024

मंडी 4 मई : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते मंडी जिला में सभी आधार पंजीकरण केंद्रों को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। जिलादंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू किए गए हैं।
गौरतलब है कि जिला में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके दृष्टिगत प्रशासन ने जनहित में सभी आधार पंजीकरण केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया है। जिलादंडाधिकारी ने हिमाचल प्रदेश संक्रामक रोग अधिनियम, 2020 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इसे लेकर आदेश जारी किए हैं।
.0.