Sat. Jul 27th, 2024

13 सितंबर को होगी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा
मंडी, 10 सितम्बर : कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी भी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा बैठ सकेंगे। इसके लिए मंडी जिला में विशेष इंतजाम किए गए हैं। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा ने दी। उन्होंने कहा कि कि 13 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होने वाली हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला के सुन्दरनगर में ऑफिसर्ज क्लब बीबीएमबी कॉलोनी के नजदीक स्थित बीसीसी वन प्रशिक्षण केन्द्र खरनौटी को कोरोना पॉजिटिव अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए विशेष परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
श्रवण मांटा ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में डॅा. अरुण चंदेल को केन्द्र अधीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। डॉ. चंदेल उक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्था करेंगे। वे वर्तमान में इस कोविड केन्द्र में सेवा दे रहे अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग परीक्षा केन्द्र में भी ले सकेंगे।
श्रवण मांटा ने बताया कि यदि कोई भी कोरोना संक्रमित उक्त परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होता है उसे परीक्षा से संबंधित प्रासंगिक सामग्री प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी।