Fri. Jan 3rd, 2025

आनी, उपमंडल आनी कोरोना मुक्त हो गया है। 8 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उपमंडल में अब कोई भी सक्रिय कोरोना का मरीज नहीं है। अभी तक कुल तीन मामले कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे और तीनों ही मरीज अब कोरोना नेगेटिव हो गए हैं। ये बात आनी के एसडीएम चेत सिंह ने कही। उपमंडल के कोरोना मुक्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि साप्ताहिक तौर पर आनी और निरमंड क्षेत्र से कोरोना सेंपलिंग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी है। सेंपलिंग में कोरोना लक्षण वाले मरीजों और रेड जोन से आने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से नित्थर, जगातखाना और अरसु में तीन क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। इसमें करीब 25 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। ये लोग क्वारंटीन नियमों का पालन कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही ये लोग भी अपने घर जा सकेंगे।

एसडीएम चेत सिंह ने कहा होम और संस्थागत क्वारंटीन को मिलकार करीब 150 लोग उपमंडल में क्वारंटीन हैं। इनमें से रेड जोन से आने वाले लोगों की तादाद अधिक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि क्वारंटीन नियमों का पालन सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों के हिसाब से करें ताकि अन्य लोगों को संक्रमण न फैल सके। यदि कोरोना का संक्रमण सामने आता है तो एहतियात बरतें। अपरातफरी का माहौल न बनाएं और प्रशासन का सहयोग करें