Wed. Jan 15th, 2025

मंडी, 23 मई। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि सरकार ने कोलडैम जलाशय में एक अन्य रूट ‘तत्तापानी से क्यारी चिल्ला’ स्वीकृत किया है। इच्छुक व्यक्ति इस रूट परमिट के लिए 25 मई सायं तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय फोन नंबर 1905-225205 अथवा एडीएम कार्यालय करसोग के दूरभाष नंबर 01907-222236 पर संपर्क किया जा सकता है।