Fri. Oct 4th, 2024

को श्री मति रीना पत्नी श्री जोगिन्द्र सिंह निवासी गाँव गड़ोग डा0 ओच्छघाट तह0 व जिला सोलन हि0 प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनाँक 10 अक्तूबर 2020 को यह अपने काम से गांव आई थी तो कुमारी नेहा गाँव गलायन PO ओच्छघाट ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली- गलौच करके इसे गाँव में फिर से न दिखने की धमकी दी व अपशब्द कहे । इसे नेहा उपरोक्त व उसकी माता व बहनों से जान का खतरा है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना (महिला) सोलन में अभियोग धारा 341,323,504,506 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।