Fri. Sep 13th, 2024

मंडी, 6 सितम्बर। जिला के  निजी बस मालिकों, स्कूल प्रबंधक, ऑटो रिक्शा तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम से बस रूट परमिट स्थानांतरण, मॉडिफिकेशन, परमिट का प्रतिस्थापन, ऑटो रिक्शा व स्कूल बसों से संम्बधित आवेदन आमंत्रित किये गए है। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) रमन शर्मा ने बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस पर 16-09-2023 तक उनके कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं।  इसके उपरांत कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन आवेदनों पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मण्डी की बैठक में विचार किया जाएगा।  बैठक दिनांक 27-09-2023 को निर्धारित की गई है।