Sat. Dec 21st, 2024

मंडीः 03 सितम्बर।  क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी एस.आर. कपूर ने बताया कि आईटीआई ऑप्रेटर वर्कज के 150 पदों को भरने के लिए बेरोजगार पुरूष युवाओं के साक्षात्कार लिए जाने हैं। उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार मैसर्ज ब्लू स्टार लिमिटिड, नाहन रोड़, काला अम्ब जिला सिरमौर (हि.प्र.) द्वारा आईटीआई ओप्रेटर वर्कज के 150 पदों को भरने हेतु के लिए जाएंगे। इसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता आईटीआई इलैक्ट्रिकल, फीटर, वैल्डर  रैफ्रिज़रेटर व एयर कंडीश्नर, टर्नर, इलैक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन तथा मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा पास  होना चाहिए । इन पदों हेतु आयु सीमा 18-30 वर्ष  होनी चाहिए तथा आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना जरूरी है। कम्पनी द्वारा चयनित आवेदकों को 13000 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा ।
उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाईड की एक प्रति, दो पासपोर्ट साईज़ फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित 7 सितंबर को क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय, मंडी (हि.प्र.) में साक्षात्कार के लिए प्रातः 10ः00 बजे उपस्थित हो सकते हैं । इस साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।