Thu. Dec 26th, 2024

गंम्भीर चोट का मामला

अभियोग संख्या 160/21 दिनांक 23-09-2021 अधीन धारा 325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजीव सपुत्र श्री रमेश चन्द निवासी गांव व डाकघर लड्भड़ोल तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ को जब यह किरयाना दुकान लड्भड़ोल में बैठा था तो सुधांन्शु सपुत्र श्री अशोक कुमार निवासी गांव व डाकघर लड्भड़ोल तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।