Wed. Jan 15th, 2025

अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह मे सहायक निरीक्षक बोध राज के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 04.12.2022 को गस्त के दौरान गोपाल कृष्ण पुत्र श्री परमानंद निवासी गांव सिहण डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जे से 06 बोतलें  मार्का Royal Stag बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।