Thu. Jan 2nd, 2025

गांव पटराड़ से Hanging case में ईलाज हेतू अस्पताल लाये हैं जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित किया है ।

पुलिस थाना सोलन में क्षेत्रिय अस्पताल सोलन से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला को गांव पटराड़ से Hanging case में ईलाज हेतू अस्पताल लाये हैं जिसे चिकित्सक ने मृत  घोषित किया है । जिस सूचना पर उप निरीक्षक रोशन लाल कर्मचारियों सहित छानबीन हेतू  सोलन अस्पताल पहुंचा । छानबीन के दौरान पाया गया कि मृतका सुनीता कुमारी पत्नी राजा प्रताप राय गांव मौरंगपुर डा0 परमानन्दपुर तहसील मदनार जिला वैशाली बिहार वर्तमान किराये दार जयसिंह गांव पटराड़ डा0 कोटलानाला तहसील व जिला सोलन व उम्र 36 साल  की नाश का निरीक्षण महिला आरक्षी की सहायता से निरीक्षण किया गया तो मृतका के गले मे फंदे का निशान लगा पाया तथा शरीर पर कोई भी चोट के निशान न पाए गए । मृतका के पति राणा प्रताप राय ने  बतलाया कि दिनांक 08.09.2021 को यह काम से रात के समय अपने क्वार्टर आया था तथा इसकी पत्नी मृतका सुनीता कुमारी ने इसे तीज के त्योहार का सामान लाने बारे पूछा तो इसने अगले दिन सामान लाने बारे कहा जिस पर इनकी आपस मे बहस हो गई थी तथा बहस के बाद यह सो गया ।  दिनांक 09.09.2021 को प्रातः उठा तो देखा कि इसकी पत्नी ने अपने दुपट्टे से कमरे मे लगे रोशन दान से फंदा लगाया है ।  जिस पर इसने फंदे को खोलकर नीचे  उतारा तथा इसके रोने की आवाज सुन कर पड़ोस वाले वहां आ गए और यह उनकी सहायता से अपनी पत्नी को उपचार के लिए क्षेत्रिय अस्पताल सोलन लाया जहां पर  डाक्टर ने इसे मृत घोषित  कर दिया । मृतका की नाश का पोस्टमार्टम करवाया जाकर नाश को अन्तिम  संस्कार हेतू राणा प्रताप राय के  स्पुर्द किया गया । अभी तक किसी भी व्यक्ति ने मृतका की मृत्यु के  बारे मे किसी प्रकार का सन्देह  प्रकट न किया है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार आगामी  कार्यावाही अमल मे लाई जा रही है ।