Thu. Sep 12th, 2024

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के राज्य नाट्य दल तथा जिला शिमला नाट्य दल के कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार-प्रसार के तहत ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के खुले मंच पर लोक नाट्य, नृत्य व संगीत के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
नाट्य निरीक्षक किशोर कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 19 जुलाई से आरम्भ यह प्रचार अभियान 23 जुलाई, 2022 तक चलेगा। उन्हांेने बताया कि प्रतिदिन कलाकारों द्वारा 11 से 1 बजे तथा सायं 3 से 5 बजे तक स्थानीय जनता के साथ-साथ पर्यटकों के मनोरंजन के लिए यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों तथा साढ़े चार वर्ष के दौरान लोगों के विकास के लिए किए गए कार्यों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए लोक संस्कृति का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस दल में जिला व राज्य नाट्य इकाई के लगभग 20 कलाकारों द्वारा हिम केयर योजना, गृहिणी सुविधा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, हर घर को नल आदि योजनाओं के बारे में नुक्कड़-नाटक व लोक गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
.0.