Wed. Jan 15th, 2025
आम जनमानस और स्कूली छात्राओं को उपलब्ध रहेगी बस सुविधा
चंबा ,2 मार्च
विधायक नीरज नैय्यर ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा से कोहलडी रूट पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि गत कुछ महीनों से चंबा से कोहलड़ी बस सेवा को किसी कारण बंद कर दिया गया था, अब इस रूट को बहाल कर दिया गया है। इन बस रूट के सुचारू होने से क्षेत्र के लोगों को विशेषकर कॉलेज और स्कूल के बच्चों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि चंबा – कोहलडी रूट पर निगम की बस चंबा से शाम 4:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:15 बजे कोहलडी से चंबा के लिए रवाना होगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने और बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।