Wed. Jan 15th, 2025

एनएचपीसी, चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन ने देश का 73वां गणतन्त्र ददवस, कोरोना प्रोटोकॉल
के ददशा-दनदेशों का पालन करते हुए सादगी से मनाया। इस अवसर पर श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक
(प्रभारी) चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन ने झंडारोहण कर आयोजन की शुरुआत की। तदोपरांत पावर
स्टेशन में तैनात के न्द्रीय औद्योदगक सुरक्षा बल के जवानो द्वारा महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय को
सलामी दी गयी। राष्ट्रगान के उपरांत श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक (प्रभारी), चमेरा-II एवं III पावर
स्टेशन ने सभी अदधकाररयों और कममचाररयों को देश के 73वें गणतन्त्र ददवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध दनदेशक, एनएचपीसी श्री ए. के. दसंह द्वारा दनगम
मुख्यालय से वेब कास्स्टंग द्वारा कादममको को संबोदधत दकया गया दजसका लाईव टेदलकास्ट चमेरा-II व
III पावर स्टेशन मे भी दकया गया। उन्होने अपने सम्बोधन मेसभी कादममको को शुभकामनाएँ देते हुए
कहा दक आने वाले ददनों मे एनएचपीसी के पास 45000 MW की पररयोजनाए होंगी दजसमे से 6000
MW की पररयोजनाओं पर कायम युद्ध स्तर पर चल रहा है। शीघ्र ही नेपाल मे अन्य पररयोजनाएँ
एनएचपीसी को प्राप्त होने वाली है। इस दौरान अध्यक्ष एवं प्रबंध दनदेशक महोदय ने कादममको का
उत्साह वधमन करतेहुए कहा की प्रत्येक कादममक को एनएचपीसी एवं राष्ट्रकी प्रगदत मेअपना योगदान
प्रदान करना चादहए।
महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय ने चमेरा II & III पावर स्टेशन के कादममको को सम्बोदधत करते
हुए कहा दक हमारे स् वतं्रतता सेनानी आजादी के दलए ल़े े ेेतेा उनके संघर्म के फलस्वरूप ही
भारतवर्म को आजादी प्राप्त हुई ेी। उन्होने कहा दक एनएचपीसी ददन दू नी रात चौगुनी प्रगदत कर रहा
है तेा वतममान मे चमेरा II & III पावर स्टेशन अपनी उत्पादन क्षमता के अनुरूप दवधुत उत्पादन कर
राष्ट्रकी प्रगदत मे अपना योगदान प्रदान कर रहा है । उन्होने यह भी कहा दक चमेरा-II व III पावर
हाउस की यूदनटो का मैनटीनैनस का कायम समय अनुसार दकया जा रहा है दजसके फलस्वरूप दवधुत
उत्पादन वर्म भर दनबामध गदत से संभव हो सका है । इसके दलए महाप्रबंधक (प्रभारी ) महोदय ने पावर
स्टेशन के कादममकों का धन्यवाद ददया। उन्होने अपने सम्बोधन में आगे कहा दक चमेरा-II और III पावर
स्टेशन स्ेानीय दवकास के दलए सदैव प्रदतबद्ध हैतेा इसके अंतगमत अभी हाल ही मे सीएसआर के
तहत दजला प्रशासन,चंबा को 15 करो़े रूपए प्रदान दकए गए है दजसके माध्यम से राजकीय
अस्पताल,चंबा मे 128 स्लाइस सी टी स्कै न मशीन व 1.5 टेसला एम आर आई मशीन स्ेादपत कर दी
गई हैएवं शीघ्र ही चंबा मे दवद्यालयो का दनमामण दकया जाएगा दजससे दवद्या के स्तर को उच्च दकया जा
सके । चमेरा-II और III पावर स्टेशन द्वारा लगातार चम्बा को बेहतर बनाने का प्रयास दकया जा रहा
है।
गणतन्त्र ददवस के इस अवसर पर चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन के कादममकों के बच्चों द्वारा
सांस्कृदतक प्रस्तुदतयाँदी गईं, दजन्हे महाप्रबंधक प्रभारी महोदय द्वारा सम्मादनत कर सराहा गया।
कायमक्रम में श्री अदनल कु मार, महाप्रबंधक (दवद् युत), श्री दीपक कु मार गौतम ,उप महाप्रबन्धक (मा.
सं.), श्री राजीव कु लारी ,उप कमांडेंट (सी. आई. एस. एफ.) तेा अन्य वररष्ठ अदधकारी, कममचारी,
मदहलाएं और बच्चे सामादजक दू री के ददशा-दनदेशों का पालन करते हुए उपस्स्ेत रहे।