Sat. Oct 12th, 2024

चमेरा-II व चमेरा-III पावर स्टेशन द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY), हिमाचल हेल्थकेयर योजना (HIMCARE), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन

एनएचपीसी चमेरा-II व III पॉवर स्टेशन द्वारा आज दिनांक 02.12.2021 को प्रधानमंत्री जन आरोग्य
योजना, हिमाचल हेल्थकेयर योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जागरूकता शिविर का
आयोजन चमेरा-III पावर हाउस में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तथा
भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा चंबा से आए अधिकारियों द्वारा इस जागरूकता शिविर में संविदा कर्मियों को
उक्त योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। गौरतलब है कि दिनांक 30.11.2021 को भी
उक्त सभी योजनाओं के बारे में संविदा कर्मियों को जागरूक किया गया था।