Wed. Jan 15th, 2025
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं समृद्धि की कामना की है।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्य के मेहनतकश तथा ईमानदार लोगों की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में अतुलनीय प्रगति की है।
उन्होंने लोगों से भारत को शांतिपूर्ण और प्रगतिशील देश बनने की दिशा में सदैव समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह गर्व की बात है कि हिमाचल मुख्य क्षेत्रों में देश के अन्य राज्यों के लिए विकास का आदर्श बनकर उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें आपसी भाईचारे को बढ़ाते हुए प्रदेश और देश को नई ऊँचाइयों की ओर ले जाने के लिए कार्य करना चाहिए।