Thu. Sep 12th, 2024

दिनांक 17-11-2022 को मु0 आ0 जगदीश कुमार न0 51 अन्वेष्णाधिकारी SIU कुल्लू द्वारा तान्दला जीरो प्वाईट नजद गांव सोयल के पास चुन्नी लाल S/O श्री मीने राम R/O गांव सोयल डा0 कराड़सू त0 व जिला कुल्लू उम्र 35 वर्ष के कब्जा से 1 किलो 18 ग्राम चरस/कैनाविस  बरामद की गई है । अभियोग का आगामी अन्वेष्ण मु0 आ0 ज्ञान चन्द न0 15  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना कुल्लू  द्वारा अमल में लाया जा रहा है । आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसे आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा।