Mon. Nov 4th, 2024

जनजातिय जिला किन्नौर में इन दिनों वैश्विक महामारी कोविड- 19 के बारे लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान व हिम सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जहां जिला लोक संपर्क विभाग व जिले के तीनों उपमंडलाधिकारी कार्यालय द्वारा जागरूकता वाहन के माध्यम से गांव- गांव जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव से संबंधित जानकारी दी जा रही है। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने या कपडे से अपने मुंह व नांक ढक कर रखें ,दो गज की आवश्यक दूरी की अनुपालन सुनिश्चित बनाएं साथ ही नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन व पानी से धोते रहें या सैनिटाइजर का उपयोग करें। बजुर्गो, बच्चों व केंसर, मधुमेह, ह्रदय रोग, व किडनी रोग से पीड़ित लोगों से भी आग्रह किया जा रहा कि यदि अति आवश्यक हो तो ही घरों से बाहर निकले। क्यूकि इनमें कोरोना सक्रमण की अधिक सम्भावना रहती है। जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के टापरी , पवारी , खवांगी, भावानगर ,बरी ,काचे व पोंडा, पूह उपमंडल के रिब्बा, रिस्पा, स्पिलो, मुरँग, पूह, डुबलिंग व खाब गांव में लोगों को कोविड महामारी के प्रति जागरूक किया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि जिले में हिम सुरक्षा अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा घर- घर जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रुश कुलंग, कुतानु, लोअर व अप्पर कानम, लबरंग, मुरँग, गा्रमंग, लम्बर, अप्पर बारंग व हंगरंग घाटी के चांगो व हांगो गांव में घर -घर जाकर कोरोना महामारी के बारे में लोगों जागरूक किया गया इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को लेकर तैयार की गई प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।