Mon. Dec 2nd, 2024

जल शक्ति मंत्री 28 को करेंगे शिवरात्रि मेले के प्रबंधों की समीक्षा
मंडी, 26 फरवरी – जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 28 फरवरी रविवार को मंडी में स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के प्रबंधों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि बैठक रविवार को प्रातः 10 बजे विपाशा सदन भ्यूली में आयोजित होगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व मेला आयोजन समिति व उपसमितियों के समस्त सदस्यों से बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है।