Fri. Oct 4th, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय रिंकागपिओ जिला किन्नौर में सत्र 2021-22 के लिए छटी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार श्रीवास्तव ने दी।
उन्होनें बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में चार स्थानों पर परिक्षा केन्द्र बनाए गए है जिनमें रिंकागपिओ, पूह, भावानगर तथा सांगला शामिल है। उन्होनें कहा कि अभ्यार्थियों अपना प्रवेश पत्र www.navodaya.gov.in से डाउनलोउ करना होगा। उन्होनें कहा कि परीक्षा के दौरान सभी अभ्यार्थियों को कोविड-19 के दिशानिर्देश की अनुपालना सुनिश्चित बनानी होगी।