Sun. Oct 6th, 2024

जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2- मंडी संसदीय क्षेत्र से लोक सभा उप निर्वाचन, 2021 की घोषणा कर दी गई है

कुल्लू, 29 सितम्बर। जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2- मंडी संसदीय क्षेत्र से लोक सभा उप निर्वाचन, 2021 की घोषणा कर दी गई है। इस सम्बंध में लोक सभा उप निर्वाचन के दौरान निर्वाचन अभियान के सम्पादनार्थ विभिन्न राजनैतिक दलों तथा उनके अभ्यर्थियों द्वारा पैम्पलैटों, पोस्टरों आदि का मुद्रण करवाया जाना है।
जिलाधीश ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 127-ए के अनुसरण में निर्देश दिए हैं कि जिला कुल्लू के समस्त मुद्रक अपने वैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सम्बंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से उपरोक्त दस्तावेजों के मुद्रण के तीन दिनों के भीतर मुद्रित सामग्री की चार प्रतियां सहित सूचना उपायुक्त कुल्लू के कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
.0.