Thu. Sep 12th, 2024

शिमला, 3 अगस्त:
जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संकट के संदर्भ में जो आदेश 24 मार्च 2020 या उसके बाद पारित किए गए थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता हैं ।

शिमला, 3 अगस्त:
उप मंडलाधिकारी डोडरा कवार डॉक्टर शशांक गुप्ता ने बताया कि सब ब्लॉक कार्यलय में तकनीकी सहायक के एक पद के लिए भर्ती की जानी है l आवेदन करने वालों के फॉर्म सब ब्लॉक कार्यालय में 14 अगस्त 2020 सायं 4:00 बजे तक पहुंच जाने चाहिए l उन्होंने बताया कि इसके उपरांत कोई भी फॉर्म कार्यालय में नहीं लिए जाएंगे l एसडीएम ने बताया कि आवेदन करने वाले की आयु 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए तथा आयु में 5 वर्ष की छूट अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को दी जाएगी l डॉ शशांक गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी की नियुक्ति सब ब्लॉक डोडरा कवार में की जाएगी l उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है