Fri. Oct 4th, 2024

शिमला, 21 अगस्त

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अंतर्गत 4-शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 60-चौपाल, 61-ठियोग, 62-कुसुम्पटी, 63-शिमला, 64-शिमला ( ग्रामीण), 65-जुब्बल कोटखाई व 67-रोहड़ू (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 66-रामपुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों की सूची को प्रारूप प्रकाशन के लिए तैयार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त सूची की एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय शिमला में कार्यालय समय के दौरान 21 अगस्त 2021 से 27 अगस्त 2021 तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।