Sat. Oct 12th, 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि

शिमला, 02 नवम्बर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि 65-जुब्बल कोटखाई उप-चुनाव की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।
उन्होंने बताया कि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के 6 टेबलों में 23 राउंड की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार नीलम सरैइक को 2644, कांग्रेस उम्मीदवार रोहित ठाकुर को 29955, आजाद उम्मीदवार चेतन सिंह बरागटा को 23662, आजाद उम्मीदवार सुमन कदम को 170 तथा 58 वोट खराब व 176 वोट नोटा में दर्ज किए गए।
.0.