Wed. Jan 15th, 2025

शिमला, 12 मईः
जिला पंचायत अधिकारी शिमला ने आज यहां बताया कि ग्राम पंचायत घडोत कडैहरी पधेची विकास खण्ड मशोबरा का मुख्यावास बदलकर भराण्डी पधेची करने तथा ग्राम पंचायत भाज विकास खण्ड ठियोग का मुख्यावास बदलकर भाज कराने के संबंध में संबंधित ग्राम सभा सदस्यों को कोई आपत्ति/सुझाव प्रेषित होते हैं तो निदेशालय पंचायती राज द्वारा जारी अधिसूचना के प्रकाशन को दिनांक से 30 दिनों की अवधि के भीतर इस कार्यालय को भेजने की कृपा करें।
उन्हांेने संबंधित पंचायत सचिव का निर्देश दिए कि अधिसूचना की प्रति को संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पट्टों तथा सहज दृश्य स्थानों पर ग्राम सभा की जानकारी तथा व्यापक प्रसार के लिए चस्पान करने के निर्देश दिए।
.0.