Thu. Jan 2nd, 2025

जिला पुलिस द्धारा जुआ खेलने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत विगत एक सप्ताह में जिला पुलिस ने जुआ खेल रहे 14 लोगों पर अभियोग पंजिकृत करके मुबलिग 27,890- रुपये मौके से बरामद किए। यह जानकारी आज यहां पुलीस अधीक्षक एस आर राण ने दी।
उन्होने बताया कि कार्यवाही को जारी रखते हुए गत दिवस को भी 03 व्यक्तियों को मुकाम पुराना पेट्रोल पम्प रिकांगपिओ के पास से जुआ खेलते हुए मुबलिग 18,450-रूपये के साथ थाना रिकांगपियो की पुलिस टीम ने धर दबोचा तथा अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग संख्या-100/20, जेर धारा 3,4 जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजिकृज करके उन्हें हस्ब जाफतार किया गया। उन्होने कहा कि जिला पुलिस द्धारा अपराधों की रोकथाम, असामाजिक तत्वों व जुआरियों पर नकेल कसने का अभियान इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगा।