Sun. Dec 22nd, 2024

दिनांक 18-06-2021 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 292 चालान किये जाकर कुल 43,400/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें W/O Driving License= 07, Dangerous Driving=06, W/O Helmet=62, Use Mobile while driving=11 W/O Seat Belt=87 व Idle Parking=67 तथा अन्य में 52 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त पुलिस अधिनियम कि धारा 111 (w/o mask) में 18 चालान किए जाकर 9,000/- रु0 जुर्माना व धूम्रपान अधिनियम में 04 चालान किया जाकर 400/- रु0 जुर्माना किया गया ।