Sat. Dec 21st, 2024

जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 35 चालान किये

जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 35 चालान किये जाकर कुल 7600 /- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Dangerous Driving =01, W/O Helmet=06, W/O Seat Belt=01, Use Mobile while Driving=01 व Idle Parking=17 तथा अन्य में 09 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त पुलिस अधिनियम में 02 चालान (W/O Mask) किया जाकर 10,00/- रू0 जुर्मानाधुम्रपान निषेध अधिनियम में 04 चालान किये जाकर 600 रू0 जुर्माना किया गया ।