Fri. Jan 3rd, 2025

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1 अभियोग संख्या 221/2021 दिनांक 17.08.2021 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाक 17.08.2021 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो एक बस न0(एच0आर0-38एक्स-0066) की तलाशी लेने पर मनीष कुमार सुपुत्र श्री खेम चन्द निवासी लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) व मोहम्मद नाजीव सुपुत्र श्री तालिब हुसैन निवासी डडोह डाकघऱ ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 37.89 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्य़वाही अम्ल में लाई जा रही है ।