Thu. Jan 2nd, 2025
????????????????????????????????????

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण तथा एनवाईके के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई प्रभात फेरी
सबके लिए न्याय तथा स्वच्छता का दिया प्रभात फेरी के माध्यम से संदेश
कुल्लू, 02 अक्तूबर। सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 117वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में कुल्लू स्थित न्यायिक परिसर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू के राष्ट्रीय सेवा योजना विंग के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं, नेहरू युवा केन्द्र के विभिन्न युवक तथा युवती मंडलों के स्वयंसेवियों, कार सेवा दल के सेवादारों तथा विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियों से जुड़े युवा स्वयंसेवियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कुल्लू नीतिन कुमार ने इस प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रभात फेरीे न्यायिक परिसर कुल्लू के प्रांगण से आरंभ होकर ढालपुर चैक, क्षेत्रीय अस्पताल तथा डीसी आफिस से होते हुए पुनः न्यायिक परिसर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम, हम होंगे कामयाव एक दिन, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियाा करती है वसेरा, जय जवान-जय किसान, देश शोभला हिमाचल हमारा गीतों के माध्यम से जहां शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा बताए गए सत्य तथा अंहिसा के मार्ग पर चलकर देश तथा समाज की प्रगति व उन्नति के लिए अपना योगदान देने का भी आह्वान किया। प्रभात फेरी के दौरान एनएसएस, कार सेवा दल तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवी युवक व युवतियों ने न्यायकि परिसर से लेकर ढालपुर चैक, क्षेत्रीय अस्पताल तथा डीसी आफिस तक सड़क के किनारे पड़े कूड़े-कचरे को भी एकत्रित किया तथा शहरवासियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ शहर को हरा-भरा तथा साफ-सुथरा रखनेे का भी संदेश दिया।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीतिन कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी एक महान व्यक्तित्व थे। उन्हीं के योगदान से कानूनी प्रक्रिया को जनसहभागिता के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि सभी लोगाों में विधिक सेवाओं की जानकारी तथा जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्र स्तर पर पैन इंडिया आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्तूबर गांधी जयंती से 14 नवम्बर, 2021 तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज गांधी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुफत कानूनी सहायता कोई दान नहीं बल्कि लोगों का संवैधानिक व कानूनी अधिकार है। इसका लाभ लेने के लिए सभी पात्र लोगों को आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर सीजेएम कुल्लूू अरविंद कुमार, सीजेएम लाहौल होशियार सिंह, जेएमआईसी कुल्लू माधवी सिंह, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, सविच जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू तथा लाहौल अमरदीप सिंह, जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष नवनीत व सदस्यगण, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू सोनिका चंद्रा, एथलैटिक कोच संदीप कुमार, कार सेवा दल की ओर से मनदीप सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी राजकीय महाविद्यालय कुल्लू (एनएसएस विंग) खेम चंद ठाकुर भी उपस्थित रहे।
-0-