Thu. Dec 26th, 2024

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी पंचायत स्तर पर कानूनी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करेगा

मंडी, 02 अक्तूबर- मंडी जिला में लोगों को उनके  संवैधानिक हक और अन्य कल्याणकारी विधानों से अवगत कराने और कानूनी अधिकारों को लेकर जागरूक
करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी  पंचायत स्तर पर कानूनी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव सूर्य प्रकाश मे बताया कि रविवार 3 अक्तूबर से पंचायतों में वर्चुअल माध्यम से कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने  बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 2 अक्तूबर से आरंभ देशव्यापी मुहिम की शृंखला के अंतर्गत मंडी जिला में 14 नवम्बर तक  विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित इन कार्यक्रमों में लोगों को कानूनी जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।