Thu. Sep 12th, 2024

जिला से अभी तक लिए हैं 3564 सैंपल, 14 पाॅजिटिव: ऋचा वर्मा
कुल्लू, जुलाई 16, उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला से अभी तक कुल 3564 सैंपल कोविड-19 के तहत लिए जा चुके हैं, जिनमें 405 सैंपल भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा लिए गए हैं। इनमें से 3376 सैंपलों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है, जबकि 14 सैंपल पाॅजिटिव पाए गए हैं। पाॅजिटिव पाए गए व्यक्तियों में सात स्वस्थ हो चुके हैं जबकि सात एक्टिव मामले कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं। 174 सैंपलों की रिपोर्ट वीरवार रात्रि तक आने की संभावना है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में कुल 11103 व्यक्ति बाहरी क्षेत्रों से आएं हैं और सभी को क्वारंटीन पर रखा गया। इनमें से 10120 लोगों ने क्वारंटीन पूरा कर लिया है और 983 लोग अभी क्वारंटीन पर हैं। उन्होंने क्वारंटीन निगरानी समितियों से आग्रह किया है कि क्वारंटीन पर व्यक्तियों पर नजर रखें और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी