Fri. Oct 11th, 2024

जिला सोलन में मोटर वाहन अधिनियम के नियमों की अवहेलना करने पर सोलन पुलिस द्वारा कुल 259 चालान किये जाकर 72,900 /- रूपये जुर्माना किया गया । जिसमें Over Speed=20, Pressure Horn=04, Use Mobile while driving=04 W/O Seat Belt=119, W/O Helmet =45 , W/O Driving License= 19, Idle Parking=27, Dangerous Driving= 09, तथा अन्य में 12 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त पुलिस एक्ट के अनुसार 24 चालान (W/O Mask) किये जाकर 24,000 /- रूपये जुर्माना तथा धुम्रपान निषेघ अधिनियम में 12 चालान किये जाकर 1200 /- रू0 जुर्माना किया गया ।